भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। जन वितरण प्रणाली में अनियमितता पाए जाने पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा सितंबर माह में चार राशन डिपूधारक की सप्लाई निलम्बित की गई। जन वितरण प्रणाली के अर्न्तगत उपभोक्ताओं को सरकारी दरों पर राशन उपलब्ध करवाने के लिए कुल 461 डिपू संचालित है। जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 365 तथा शहरी क्षेत्र में 96 सरकारी दुकानें हैं। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण समय पर करने के लिए राशन की सरकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में अनियमितता पाये जाने पर चार डिपूधारक की राशन सप्लाई निलम्बित की गई। उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली के अर्न्तगत उपभोक्ताओं को सरकारी दरों पर राशन उपलब्ध करवाने के लिए जिला में कुल 461 दुकानें संचालित हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 365 तथा शहरी क्षेत्र में 96 सरकारी दुकानें है। जिले में दो लाख 36 हजार 352 राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें 99 हजार 341 ए.पी.एल., 25 हजार 49 स्टेट बी.पी.एल., 24 हजार 265 सैन्ट्रल बी.पी.एल. एवं 14 हजार 109 ए.ए.वाई. है। इसी प्रकार 73 हजार 588 प्राथमिक परिवार शामिल हैं।
कालड़ा ने बताया कि गत माह के दौरान सरकारी दुकानों के माध्यम से अन्तोदय अन्न योजना के तहत प्राथमिक परिवार, स्टेट बी.पी.एल, सैन्ट्रल बी.पी.एल. के अलावा ए.ए.वाई. परिवार को दो रुपये प्रति कि.ग्रा. की दर से 29338.10 क्विंटल गेहॅू व प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत 28050.32 क्विंटल गेंहूॅ नि:शुल्क वितरण किया गया। इसी प्रकार से 561.82 क्विंटल चीनी 13.50 रुपए प्रति किलो की दर से वितरित की गई। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिला में 27 गैस एजेंसी संचालित हैं, जिनके माध्यम से तीन लाख 24 हजार 107 गैस कनैक्शन वितरित किए हुए हैं, जिनमें एक लाख 87 हजार 376 सिंगल तथा एक लाख 36 हजार 731 डबल सिलेंडर गैस कनैक्शन शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।