जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना की साध-संगत ने 15 परिवारों को बांटा एक माह का राशन (Food Bank Dera Sacha Sauda)
सच कहूँ/विजय शर्मा करनाल। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु हर एक जरूरतमंद को उसकी जरूरत के मुताबिक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाये हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना की साध-संगत द्वारा भी फूड बैंक से 15 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया। इस राशन में आटा, दाल, चीनी, सरसों का तेल, साबुन, मिर्च, हल्दी सहित सभी जरूरी राशन होता है। राशन वितरण के दौरान ब्लॉक के 45 मैंबर रोशन लाल इन्सां, 15 मेम्बर प्रेम इन्सां, प्रदीप इन्सां, संजीव इन्सां, राम किशन इन्सां, मास्टर तनुज इन्सां, सुखविंदर इन्सां, पूनम इन्सां, बबली इन्सां, सरोज इन्सां, पालो इन्सां मौजूद रहे।
सप्ताह में एक दिन उपवास रख एकत्रित किया जाता फूड बैंक में राशन
15 मैंबर प्रदीप इन्सां ने बताया कि ब्लॉक ब्याना की साध-संगत द्वारा सप्ताह में एक दिन उपवास रखकर फूड बैंक में राशन एकत्रित किया जाता है। इसी फूड बैंक में से आज गांव राजेपुर र्इंट-भट्टे पर 15 प्रवासी मजदूर परिवारों को एक माह का राशन दिया गया है। उन्होंने बताया कि साध-संगत द्वारा समय-समय पर इन भट्ठों पर गरीब परिवारों की मद्द सेवादारों द्वारा की जाती है।
‘‘डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी द्वारा मानवता भलाई का कार्य कर रहे हैं वो सराहनीय है। इस कलियुग में जहां अपने अपनों की मद्द नहीं करते हैं वहीं ये डेरा श्रद्धालु हर माह इन प्रवासी मजदूरों तक राशन पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं सर्दी के दौरान भी सेवादारों द्वारा गर्म वस्त्र बांटे गए थे। मैं पूज्य गुरु जी का आभार प्रकट करता हूँ जो अपने अनुयायियों को इंसानियत की शिक्षा दे रहे हैं।
-सुभाष जिन्दल, भट्ठा मालिक।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।