इंसानियत। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को किया खूनदान (Humanity)
सच कहूँ/विजय शर्मा करनाल। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करने में जुटे हुए है। बुधवार को करनाल ब्लॉक के सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाया। (Humanity) करनाल स्थिति पं. रामप्रकाश होस्पिटल, किडनी सेंटर व ब्लड बैंक में रक्तदान करने पहुंचे दीपक इन्सां, हैप्पी इन्सां, मोनीष इन्सां, पारस इन्सां, मोनू इन्सां, सुमित इन्सां और आयुष इन्सां ने बताया उन्हें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन से शिक्षाओं से रक्त दान करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया कि जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत पड़ती है डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पलभर में पहुंच जाते हैं।
मानवता के लिये हमेशा तैयार हम: दीपक इन्सां
ब्लॉक रामनगर के भंगीदास दीपक इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा ही मानवता भलाई कार्यों में आगे रहते हैं। बात चाहे रक्तदान की, शरीरदान की या आंखेदान की। हम इसांनियत के लिये हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर आज भी जागरूकता की कमी है।
- जिसके कारण समय पर जरूरतमंद को खून नहीं मिल पाता है।
- इसलिये समाज के हर व्यक्ति को खूनदान करने के लिये आगे आना चाहिये।
- ताकि खून के बिना किसी को अपनी जिन्दगी से हाथ न धोना पड़े।