Live : बरनावा में 2475 यूनिट हुआ रक्तदान

Dera Sacha Sauda
Dera Sacha Sauda

परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह मनाया  | Dera Sacha Sauda

कुछ ही घंटों में पूरा ब्लड बैंकों की टीमों का टारगेट

बरनावा (अनिल कक्कड़/दीपक त्यागी)। परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 101वें पावन अवतार माह ‘जनवरी’ की खुशी में डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) बरनावा आश्रम, बागपत (UP) में विशाल रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। इस रक्तदान कैम्प का आयोजन शाह सतनाम जी ग्रीन र वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा किया गया। कैम्प में रक्तदान देने के लिए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु गत रात्रि से पहुँचने शुरू हो गए थे। वहीं रविवार सुबह आयोजित हुए कैम्प में सुबह से ही लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। इस अवसर पर भारी तादाद में पहुंची साध-संगत ने नामचर्चा के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया।

Dera Sacha Sauda 1
Dera Sacha Sauda 1

रक्त संग्रहण को 14 टीमें पहुंची

रक्तदान कैम्प के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए यूपी के 45 मेम्बर रामफल इन्सां ने बताया कि पूज्य परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में बड़ी तादाद में साध-संगत पहुँच रही है और कुल 14 ब्लड बैंक की टीमें रक्त एकत्र करने के लिए पहुँच रही हैं। जिनमें बुलंदशहर, मेरठ, मुज्जफरनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद आदि जिलों की टीमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदानियों के लिए नाश्ते व रिफ्रेशमेंट का विशेष प्रबंध किया गया है।

  • शनिवार रात्रि से ही डेरा श्रद्धालुओं का लग गया था तांता
  • रविवार सुबह डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार विनती के साथ शुरू हुआ रक्तदान कैंप
  • रक्तदान करने के लिए लगी डेरा अनुयायियों की लंबी-लंबी कतारें
  • ब्लड बैंकों की टीमें भी दृश्य देख हो गई हैरान
  • डॉक्टर बोले-डेरा सच्चा सौदा जैसा उत्साह और कहीं नहीं देखा
Dera Sacha Sauda 2
Dera Sacha Sauda 2

गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों श्रद्धालु परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह ‘जनवरी’ को मानवता भलाई के 134 कार्य करके मनाती है।  जिनमें रक्तदान, जरूरतमंदों को खाना खिलाना, राशन देना, पौधारोपण, सफाई अभियान, गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करवाना, निराश्रयों को मकान बनाकर देना आदि शामिल हैं।

Dera Sacha Sauda 3
Dera Sacha Sauda 3

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।