कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु
-
भिवानी की साध-संगत ने बांटे 20 हजार 400 मास्क
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी शहर में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग(Holy Teachings) द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए शहर के घंटाघर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बिचला बाजार, रोहतक गेट, शिक्षा बोर्ड क्षेत्र, हांसी गेट सहित एक दर्जन सार्वजनिक स्थलों पर 20 हजार 400 मास्क का वितरण किया गया, ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकें। यह जानकारी भिवानी के जिम्मेवार 15 मैंबर राजकुमार व घनश्याम ने दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा सातवें रूहानी पत्र में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए साध-संगत ये सेवा कर रही है।
इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवारों और सेवादारों के साथ-साथ राजू मिस्त्री, हिमांशु, सागर, योगेश, शंभू दयाल, जीतराम, रामचंद्र व बहन विनीता, बबीता, लाजवंती, बसंती, वीना, सुमन, बाला, लक्ष्मी, संतोष व पूनम भी मौजूद रही।
रोहतक में लगाया शिविर, 100 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
-
मास्क लगाने और वैक्सीनेशन के लिए आमजन को किया जागरूक
-
मानवता भलाई के 137 कार्य बहुत ही सराहनीय : पार्षद धमेन्द्र पप्पन गुलिया
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से रोहतक जिले की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स की विंग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जागरूकता व वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गौड कॉलेज के समीप जाट धर्मशाला में मेगा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। इस अवसर पर पार्षद धर्मेन्द्र पप्पन गुलिया ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वह चिंता का विषय है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा कोरोना से बचाव बारे जागरूक करना व लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर रोहतक जिले के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार राजेश इन्सां, श्यामा इन्सां, विरेन्द्र इन्सां, नरेश बल्हारा इन्सां, सुरेश इन्सां, जितेन्द्र मिगलानी इन्सां, शशी इन्सां, सुमन इन्सां, आशा इन्सां, कांता इन्सां मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।