इंसानियत। बेजुबान पक्षियों के लिये परिंडे बांध डेरा श्रद्धालु ने मनाया जन्मदिन,  वृक्षों पर लगाये 25 परिंडे

Humanity

 पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर किया अमल : बलवंत इन्सां

(Humanity)

अबोहर(सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। मनुष्य को भूख-प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर खा-पी लेता है, लेकिन मूक पक्षियों को प्यास में तड़फना पड़ता है। इस गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु ने अपना जन्मदिन पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध करते हुए वृक्षों पर कटोरे लगाकर मनाया।

 गर्मी में पक्षियों की संभाल करना सरहानीय : कृष्ण लाल जेई

जानकारी देते हुए स्टेट मेंबर कृष्ण लाल जेई इन्सां ने बताया कि स्थानीय धर्मनगरी निवासी व जिला समिति सदस्य बलवंत नोखवाल इन्सां ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सुभाष नगर नामचर्चा घर व आसपास वृक्षों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने हेतू 25 के करीबन कटोरे लगाकर सरहानीय कार्य किया गया। इस नेक पुनित कार्य से समाज को भी प्रेरणा लेनी चाहिये। (Humanity ) इस अवसर पर बलवंत नोखवाल इन्सां ने कहा कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है,

  • अन्य लोगों को भी अपने-अपने घरो के आसपास पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील की।
  • गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए संकट भरे होते हैं।
  • प्रवासी पक्षी तो मौका देख स्थान बदल लेते हैं, मगर स्थानीय पक्षी यहीं आसपास रहते हैं।
  • इसलिए उनके जीवन की रक्षा करना जरूरी है।
  • जिससे प्रकृति के प्रति आपके उत्तरदायित्व की पूर्ति भी हो सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।