सक्सेस चाहिये तो अपनाएं ये बातें, कामयाबी चूमेगी कदम

Success

अपने जीवन में कामयाबी हर इंसान पाना चाहता है, लेकिन ये कामयाबी उन ही लोगों के हाथ लगती, जो अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करते हैं, इस रास्ते पर चाहे कितनी भी रूकावटे क्यों न आए उनके कदम पीछे नहीं हटते।  वहीं दूसरी ओर अकसर ये भी देखा जाता है कुछ युवा सफलता हो पाने के लिए शोटकट अपनाते हैं जल्दी पैसे पाने की चाह और प्रसिद्ध उनके अकसर गलत या अपराध के रास्ते पर भी ले जाती हैं। सच कहूँ आज अपने फिचर पेज करियर में आपको जीवन में सफलत होंने का सक्सेस मंत्र देगा जिसे अपनाकर आप भी करियर में बुलंदियों को छू सकते हैं।

अपनी क्षमता को खुद पहचानें

राजू डॉक्टर बन गया, रमेश अमेरिका से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है, पूजा बड़े फर्म में अच्छे पे स्केल पर नौकरी कर रही है…इस तरह की बातें सोचकर खुद भी उसी राह पर चलने से पहले जरा सोचिए कि क्या आप भी अपने उन्हीं दोस्तों की ही तरह शैक्षणिक, मानसिक और आर्थिक रूप से सक्षम हैं? जीवन में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी क्षमता को खुद परखें और जानें कि आप कितने पानी में हैं? दूसरों के कहने पर बिना सोचे-समझे उठाया गया आपका हर कदम आपको पीछे की ओर ले जाएगा।

बार-बार लक्ष्य बदलने की प्रक्रिया छोड़ें

करियर में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य से भलीभांति अवगत हों। हवा में तीर मारने और बार-बार लक्ष्य बदलने की प्रक्रिया आपको सफलता से कोसों दूर कर देती है। जमाना भले ही बदल गया हो, लेकिन आज भी सफलता पाने के लिए आपको अर्जुन की तरह लक्ष्यभेदी चिड़िया की आंख पर निशाना साधना होगा, तभी आप अपने जीवन में सफल हो पाएंगे।

Success

प्रेरणादायक है असफलता

जिस तरह से ठोकर लगने पर आप चलना सीखते हैं, ठीक उसी तरह सफलता का असली आनंद तभी आता है, जब आप अपनी असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ने की सोचते हैं और सफलता के करीब पहुंचते हैं। पहले की गई अपनी गलतियों से प्रेरणा लेकर भविष्य में अच्छा करने की कोशिश करें।

नकारात्मक त्यागें, सकारात्मक बनें

जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी जॉब से बहुत ज्यादा उम्मीद तो कभी निराशा झलकती है और जॉब छोड़ने का मन करता है, लेकिन इन बातों से निराश नहीं होना चाहिए। आप कमजोर हैं या फिर उस काम को आप नहीं कर सकते। इस तरह की बेवजह व नकारात्मक बातों को अपने अंदर से निकाल दें।

Success

बार-बार नौकरी बदलने से बचें

आज की युवा पीढ़ी ज्यादा सैलरी के चक्कर में एक साल भी किसी कंपनी में टिक नहीं पाती। ऐसे में कई बार वो अच्छे अवसर से चूक जाते हैं। सफलता पाने के लिए बहुत जरूरी है कि बिना सही समय आए जॉब न छोड़ें। बार-बार जॉब बदलने से आपकी सैलरी तो बढ़ जाएगी, लेकिन आप अपने आप पर फोकस नहीं कर पाएंगे। करियर में ठहराव बहुत जरूरी है। जब तक अच्छे विकल्प ना मिलें एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जंप करना उचित नहीं है, सिर्फ पैसों की खातिर अच्छी कंपनी से जंप करना करियर के लिए नुकसानदायक है।

अपने काम में माहिर बनें

जैक आॅफ आॅलफ बनने की बजाय, मास्टर आॅफ वनफ बनना आज की दुनिया में सफल होने का मूल मंत्र है। दो नाव की सवारी करने पर आप पानी में गिर सकते हैं। इसलिए जितना मुमकिन हो अपने काम में महारत हासिल करें। आगे जिस क्षेत्र में आपको अपना करियर बनाना है, उसी पर पूरा ध्यान दें। दोस्तों या आसपास के लोगों के कहने में आकर हर क्षेत्र में किस्मत आजमाने की गलती न करें।

Jobs

उत्तर प्रदेश पावर कॉपोर्रेशन

  • कुल पद : 608 पद।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 04 अगस्त 2020
  • शैक्षणिक योग्यता : 10वीं आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी)।
  • सिलेक्शन : कम्पयूटर आधारित टेस्ट के अनुसार।
  • आयु सीमा : अधिकतम आयु 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • आवेदन शुल्क : जनरल/ओबीसी : 1000 रुपए। एससी/एसटी : 700 रुपए।
  • यहां करें ऑनलाइन आवेदन : https://www.upenergy.in

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल

  • कुल पद : 51 पद।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अगस्त 2020
  • शैक्षणिक योग्यता : दसवीं पास।
  • सिलेक्शन : भर्ती परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और मेरिट सूची में प्रदर्शन के अनुसार।
  • आयु सीमा : आयु 18-23 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • आवेदन शुल्क : जनरल/ओबीसी : 100 रुपए।
  • एससी/एसटी : कोई शुल्क नहीं।
  • यहां करें ऑनलाइन आवेदन : http://recruitment.itbpolice.nic.in

पंजाब लोक सेवा आयोग

  • कुल पद : 50 पद (सब डिविजनल इंजीनियर)।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2020
  • शैक्षणिक योग्यता : सिविल या मैकेनिकल में इंजीनियरिंग डिग्री+10वीं तक पंजाबी भाषा में पढ़ाई की हो।
  • सिलेक्शन : प्रतियोगी परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार।
  • आयु सीमा : आयु 18-37 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • यहां करें ऑनलाइन आवेदन : https://ppsc.gov.in

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्

  • कुल पद : 266 पद।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 3 अगस्त 2020
  • शैक्षणिक योग्यता : एमएड/एमए/पोस्ट ग्रेजुएशन/पीएचडी
  • सिलेक्शन : साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
  • आयु सीमा : 65 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • आवेदन शुल्क : जनरल/ओबीसी : 1000 रुपए। एससी/एसटी : कोई शुल्क नहीं।
  • यहां करें ऑनलाइन आवेदन : https://ncertrec.samarth.edu.in

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

  • पदों की संख्या : 800 पद (निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, सहायक, उप-निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, सिपाही)।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2020
  • शैक्षणिक योग्यता : 10वीं/12वीं/बीएससी।
  • सिलेक्शन : लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, में प्रदर्शन के अनुसार।
  • आयु सीमा : आयु 18 – 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • आवेदन शुल्क : जनरल/ओबीसी : 200 रुपए।
  • एससी/एसटी : कोई शुल्क नहीं।
  • यहां करें ऑनलाइन आवेदन : https://drive.google.com

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।