कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kandela News: ब्लॉक प्रशासन द्वारा संचारी रोगों एवं मच्छरों के आतंक से बचाव हेतु गांव कण्डेला में विशेष अभियान चलाकर फॉगिंग कराई गई। ब्लॉक प्रशासन संचारी एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु गम्भीर नजर आ रहा है। इसी के चलते बुधवार को क्षेत्र के गांव कण्डेला में फॉगिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सलमूदीन ने गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित तालाब के किनारे बसे घरों, गलियों, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा तथा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र आदि जगहों पर फॉगिंग की गई। वहीं, ग्राम पंचायत सचिव राहुल पंवार ने बताया कि डेंगू, मलेरिया आदि मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीणों के बचाव हेतु गांव कण्डेला में फॉगिंग कराई गई है। इस दौरान मशीन से प्रभावशाली कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया है। फॉगिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– महाविद्यालय में वार्षिक पत्रिका विमोचन एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन