IMD Alerts: नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही। कोहरे का पूरा असर यातायात व्यवस्था पर देखने को मिला। कोहरे के चलते सात उड़ानें रद्द कर दी गर्इं, जबकि 184 ने देरी से उड़ान भरी। इसके अलावा, दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि छह ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। Flights Cancelled
घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी का स्तर शून्य के करीब पहुंच गया, जिससे हवाई, सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की चेतावनी (Fog Warning) जारी की थी। घने कोहरे के कारण दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों में आवागमन मुश्किल हो गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। Flights Cancelled
Russia-Ukraine War Update: रूस ने 14 एटीएसीएमएस, स्ट्रोम शैडो मिसाइलों को मार गिराया