Eastern Peripheral Expressway Accident: फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। आज यानि मंगलवार, 19 नवंबर को धुंध के कारण विभिन्न सड़क हादसों में कम से कम दो लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। भीषण धुंध का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि दिल्ली के दक्षिण-पूर्व में स्थित उत्तर प्रदेश के आगरा में बिल्कुल ही दिखना बंद हो गया। UP Accident
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के पास फिरोजाबाद में एक बड़ी सड़क दुर्घटना घट गई, जहां धुंध के कारण 6 वाहन आपस में टकरा गए। रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद कई वाहन एक-दूसरे से टकराने लगे।
इस हादसे के शिकार एक व्यक्ति ने कहा कि धुंध की वजह से किसी को भी कुछ भी नहीं देख पा रहा था। जिसके कारण हमारी कार एक कार से टकरा गई, जिसने ट्रक को टक्कर मारी थी। फिर तीन-चार और कारें हमारी कार से टकरा गईं।’’ वहीं दूसरे हादसे में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद पानीपत से मथुरा जा रही एक बस ने दोनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक दर्जन यात्री घायल हो गए। UP Accident