मलेरकोटला में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना | Malerkotla News
- फोरेंसिक जांच और डीएनए रिपोर्ट के बाद आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसएचओ
मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Malerkotla News: जहां एक तरफ पूरे देश में बेटियों को समर्पित लोहड़ी का त्योहार पूरे उल्लास से मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मलेरकोटला के मोहल्ला भुमसी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कूड़े के ढेर से 5-6 माह की मृत बच्ची का भ्रूण मिला, जो एक चुन्नी में लपेटा हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अतीक उर्फ काका, निवासी अबदुल्ला कॉलोनी, जो एक बार्बर का काम करता है, ने जब अपनी दुकान के पास स्थित कूड़ा फेंकने वाली जगह के पास कुत्तों को इकट्ठा देखा, तो वह नजदीक गया। Malerkotla News
वहां उसने देखा कि एक चुन्नी में कुछ लपेटा हुआ है। जब उसने इसे खोला, तो उसमें एक 5-6 माह का भ्रूण मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मोहम्मद अतीक ने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया और फिर थाना सिटी-2 मलेरकोटला पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और भ्रूण को कब्जे में ले लिया।
इस घटना के संबंध में थाना सिटी-2 मलेरकोटला के मुख्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मोहम्मद अतीक के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भ्रूण को फोरेंसिक टीम के हवाले कर दिया गया है। डीएनए रिपोर्ट और डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों की सक्रियता से तलाश की जाएगी। पुलिस प्रशासन किसी भी हालत में ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों को बख्शेगा नहीं। Malerkotla News
समाज सेवी लोगों ने की निंदा | Malerkotla News
इस घटना को लेकर मोहम्मद आजम दारा, वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी और वाइस प्रधान अल्पसंख्यक विंग पंजाब, मोहम्मद इकबाल फौजी, पूर्व प्रधान नगर कौंसिल, कामरेड मोहम्मद इस्माइल, पूर्व प्रधान नगर कौंसिल, मोहम्मद मुनीम, प्रधान सहारा वेल्फेयर क्लब और अन्य समाजसेवियों ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस घटना की जल्द से जल्द जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे पापी लोग भविष्य में इस प्रकार की हरकत करने से पहले हजार बार सोचें।
यह भी पढ़ें:– मण्डावर फायरिंग प्रकरण में तीन और आरोपी गिरफ्तार, कारागार रवाना