मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। मुंबई के जय हिंद कॉलेज द्वारा हाल ही में फैमिली मैनेज्ड बिजनेस (FMB) हब के माध्यम से पारिवारिक व्यवसायों के भविष्य पर चर्चा के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया। इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को कहा कि यह पहल अनुभवी उद्योग जगत के लीडर्स और पारिवारिक व्यवसायों से जुड़े उभरते छात्र उद्यमियों के बीच की दूरी को खत्म करने का कार्य कर रही है।
प्रतिनिधि ने आगे कहा कि 8 फरवरी 2025 को, FMB हब द्वारा आयोजित मेगा नेटवर्किंग मीट 2025, में प्रमुख उद्योग जगत के दिग्गज, दूरदर्शी उद्यमी और अपने पारिवारिक व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के इच्छुक छात्र एक मंच पर एकत्र हुए।
इवेंट का मुख्य आकर्षण “रूट्स टू रेवोल्यूशन” नामक फायरसाइड चैट रही, जिसमें JSW सीमेंट और JSW पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने अपने विचार साझा किये। इस चर्चा का संचालन फिनेट मीडिया के संस्थापक आयुष शुक्ला ने किया। बातचीत में पारिवारिक व्यवसायों के विकास, विरासत से जुड़ी चुनौतियों और अन्य आइडियाज पर जोर दिया गया, जो इस क्षेत्र के भविष्य को आकार दे रहे हैं। प्रतिनिधि ने कहा कि देव खन्ना द्वारा होस्ट किए गए इस सत्र ने युवा पीढ़ी के उद्यमियों को अमूल्य सीख प्रदान की।
महज चर्चाओं तक सीमित न रहते हुए, इस इवेंट ने 200 से अधिक बिजनेस ओनर्स को एक एक्सक्लूसिव नेटवर्किंग सेशन में भाग लेने का अवसर भी प्रदान किया। इस दौरान, एक प्रतिष्ठित मेंटर पैनल ने अपने वास्तविक व्यावसायिक अनुभव साझा किए, जिसमें शामिल थे—रजत मेहता, अंकित गुप्ता, बाज़िल रखांगी, साई घारे, देव संघवी, ऋषभ जैन, पूजन शाह, शिवम शाह, जीत देसाई, रायद मर्चेंट, और हरख मेहता।
प्रतिनिधि ने कहा कि यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसके पीछे प्रिंसिपल डॉ. विजय दाभोलकर, डॉ. राखी शर्मा (डायरेक्टर, AICTE), और ज्योति ठाकुर का नेतृत्व रहा। इसके अलावा, एक समर्पित आयोजक टीम—सुझल जैन, कौस्तुभ माने, आयुष अग्रवाल, तियाना चावला, अर्श राठौड़, युवराज रस्तोगी, ईशान कस्तूरी, शारदा पांडे, और निसरीन सारिया ने इस भव्य पहल को साकार किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ और मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।
यह भी पढ़ें:– आईआईटी रुड़की में राष्ट्रीय सामाजिक शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन 22 फरवरी से