कृषि सम्बंधी मिलेगी जानकारी (FM Radio Started)
जींद (सच कहूँ न्यूज)। जींद जिले के पांडु पिंडारा में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को सामुदायिक एफएम रेडियो स्टेशन की शुरूआत (FM Radio Started) की गई। रेडियो स्टेशन का उद्घाटन चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. समर सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार तीन प्रमुख उद्देश्यों में इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन के शुभारंभ होने से कृषि विस्तार को एक नई दिशा मिलेगी।
ये सामुदायिक रेडियो स्टेशन 25 किलोमीटर की परिधि में कृषि, पशुपालन, बागवानी, गृह विज्ञान, मौसम और खेती आदि सभी विषयों पर नई जानकारियां प्रसारित करेगा और साथ ही श्रोताओं के स्वस्थ मनोरंजन के लिए गीत-संगीत भी पेश करेगा। एफएम बैंड 90.4 मैगाहार्टज पर प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह और दोपहर बाद दो-दो घंटे का प्रसारण होगा जो क्षेत्र के किसानों के लिए लाभकारी होगा।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग खेती की तरफ रूझान करें। वे नवीनतम तकनीकों को अपनाकर खेती के खर्चे भी कम कर सकते हैं तथा आधुनिक मशीनों के प्रयोग से अपनी आमदनी को भी कई गुणा कर सकते हैं। इस अवसर पर विस्तार शिक्षा निदेशक डा. आरएस हुड्डा, सह-निदेशक डा. सुनील ढांडा, केंद्र प्रभारी डा. बी.पी. राणा, डा. आर.डी. पंवार सहित काफी किसान मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।