विधानसभा चुनाव के लिए यातायात प्रकोष्ठ का गठन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली आपत्तिजनक सामग्री के परिवहन पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग के दो उडऩदस्ते (Flying squads) मुस्तैद हैं। परिवहन विभाग के दोनों उडऩदस्तों की शहर में प्रवेश से पहले बने टोल नाकों पर ड्यूटी लगाई गई है। जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए यातायात प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसमें सैक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी आदि के लिए विभिन्न वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। Hanumangarh News
अभी तक मांग के अनुसार 218 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार राज्य कर विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही कर चुनाव संबंधित आपत्तिजनक सामग्री या माल के परिवहन पर स्वयं कार्यवाही करने के साथ संबंधित एजेंसियों को सूचित करने के लिए भी उडऩदस्ते को पाबंद कर दिया गया है। डीटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग के दो उडऩदस्ते हैं। दोनों उडऩदस्तों को अलग-अलग मार्गों पर लगाया गया है। आपत्तिजनक वस्तु के परिवहन का पता चलने पर संबंधित एजेंसी को सूचित करने के लिए उडऩदस्तों को पाबंद किया गया है। एक उडऩदस्ते को कोहला टोल नाका जबकि दूसरे उडऩदस्ते को डबलीराठा टोल नाका पर लगाया गया है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: राजस्थान में अब 25 नवंबर को होंगे चुनाव