खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। लिटल एंजल्स स्कूल में स्पेशल ओलंपिक भारत, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय फ्लोर बॉल चयन कैंप का आयोजन हुआ। कैंप में फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, मेवात, अंबाला, रोहतक एवं सोनीपत के लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। Kharkhoda News
कैंप के दौरान पुरुष व महिला वर्ग के बीच में विभिन्न मैच कराए गए, जिसमें लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल, सोनीपत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल, सोनीपत के पुरुष वर्ग की टीम ने 3-0 के स्कोर से जीत हासिल कर प्रथम स्थान एवं महिला वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया । पुरुष वर्ग में मोहित ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। Kharkhoda News
विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा ने सभी खिलाड़ियों तथा उनके अभिभावकों और कोच का विद्यालय में पधारने पर आभार व्यक्त किया। विद्यालय के कोच संजीव कुमार ने बताया कि इस कैंप के द्वारा चयनित खिलाड़ी अगले माह होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कैंप में भाग लेंगे। इस कैंप का आयोजन एरिया डायरेक्टर वीरेंद्र राणा व प्रोग्राम मैनेजर सुनैना राणा की देखरेख में हुआ। उन्होंने विद्यालय द्वारा प्रदान की गई खेल सुविधाओं के लिए विद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया। Kharkhoda News
विद्यालय के चेयरमैन श्री तरसेम कुमार गर्ग व सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और आगामी नेशनल कैंप के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लिटल एंजल्स स्कूल की प्रधानाचार्या आशा गोयल, प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा, स्पेशल ओलंपिक भारत, हरियाणा के एरिया डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार, प्रोग्राम मैनेजर सुनैना राणा, एडमिन ऑफिसर विवेक कुमार एवं इवेंट मैनेजर राकेश वर्मा उपस्थित थे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Ashok Gehlot: पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत सरकार