केरल में बाढ़ से जनजीवन बेहाल

Floods, In, Kerala, Are, Life, Threatening

अगरतला एजेंसी।

केरल में मानसून ने मई माह के अंतिम दिनों में दस्तक दे दी थी। तभी से राज्यभर में बारिश का दौर जारी है। लेकिन इधर पिछले दो-तीन दिन से बारिश का प्रकोप बढ़ गया है। राज्यभर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कोझिकोड और कुन्नूर जिले में भारी बारिश के कारण 9 वर्षीय एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। कोझिकोड के कट्टीपारा में भूस्खलन में 8 लोग फंसे बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम और राज्य की टीम प्रभावित इलाकों में मौजूद है। केरल के सीएम ने मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर को तत्काल राहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस बीच कट्टीपारा से बाढ़ का एक वीडियो सामने आया है जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

 

Floods, In, Kerala, Are, Life, Threatening