श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज) सावन की शुरूआत के साथ ही बीती रात से हो रही तेज बारिश आज दोपहर बाद हुई सावन की तेज बूंदाबांदी से शहर जलमग्न हो गया है। शहर की सड़कें नदियों का रूप ले चुकी है, तो वही जिन क्षेत्रों में सीवरेज डाला गया था उनका बुरा हाल है। उंगलियों से गुजरने वाले राहगिर वह वाहन चालक भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। हालात यह है कि कई लोगों के वाहन खंडों में फंसकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
शहर की गौशाला मार्ग पर भरे पानी में एक आॅटो रिक्शा चालक द्वारा किए गए डांस का वीडियो विकास की पोल खोलता नजर आ रहा है। लोग विकास को ढूंढ रहे हैं ताकि पानी की निकासी हो सके और शहर के जनप्रतिनिधि हर बार की तरह इस बार भी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। सावन की पूर्व संध्या पर बीती रात शहर को तेज बरसात की सौगात मिली बरसात के साथ ही उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली, तो गलियों में भरे बरसाती पानी के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालात यह है कि आवागमन करना मुश्किल हो गया दो पहिया वाहन चालकों के साथ राह गिरो का हाल तो और भी बुरा था। अंडरब्रिज में पानी भर जाने के चलते लोग अपने राहों की ओर बढ़ने में भी काफी परेशान हुए। शहर के सुखड़या सर्किल मार्ग रविंद्र पथ गगन पथ जस्सा सिंह रामगढ़िया मार्ग पुरानी आबादी क्षेत्र की सड़क के एसएसबी रोड की एरिया की सड़कें सभी पानी से लबालब थी।
दुकानों और बेसमेंट में भी पानी
हनुमानगढ़ रोड तो हर बार की तरह इस बार भी राहगीरों के लिए विशेष सौगात दे रही थी उनके वाहन क्षति ग्रस्त हो रहे थे तो कई वाहन चालक गिरकर चोट खा चुके थे आज दूसरे दिन भी सावन की झड़ी लगी रही साथ कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी के रूप में बरस रही थी समाचार लिखे जाने तक बूंदाबांदी का दौर जारी था और सड़कें जलमग्न थी। आज लगातार दूसरे दिन जमकर बारिश हो रही है। दोपहर 12:30 बजे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया है। शहर के मुख्य मार्गों पर 4-4 फुट पानी भर गया है।
अनेक दुकानों और बेसमेंट में भी पानी चले जाने से भारी नुकसान होने की खबरें आ रही हैं। सदर और जवाहर नगर थानों में भी पानी घुस जाने की खबर आई है। निचली बस्तियों में पानी भर जाने से मकानों के गिरने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है। कल शाम हुई भारी वर्षा के पानी की अभी निकासी नहीं हुई थी कि आज लगातार 3:30 घंटे से हो रही बारिश ने हालात और भी खराब कर दिए हैं। आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीगंगानगर 80 एमएम, चूनावढ़ 53 एमएम, गजसिंहपुर 45.8 एमएम, श्रीविजयनगर 33एमएम, बिंझबायला 32एमएम, हिंदुमलकोट 32.5, केसरीसिंहपुर 44, पदमपुर 32 एमएम बारिश दर्ज की गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।