जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश के कारण राई का बाग स्टेशन एवं राई का बाग-जोधपुर कैंट स्टेशनों के मध्य पानी भर जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ और इस कारण कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया हैं वहीं कुछ गाड़ियों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 20481, भगत की कोठी-त्रीचिरापल्ली आज, गाड़ी संख्या 20482 त्रीचिरापल्ली-भगत की कोठी 30 जुलाई को, गाड़ी संख्या 14810 जोधपुर-जैसलमेर, गाडी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर एवं गाडी संख्या 14891 जोधपुर-हिसार बुधवार को रद्द रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 14898 हिसार-बिकानेर एवं गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर 28 जुलाई को रद्द रहेगी जबकि गाड़ी संख्या 04840 बाड़मेर-जोधपुर भगत की कोठी तक संचालित होगी और यह रेलसेवा भगत की कोठी एवं जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश आज परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-राई का बागझ्रफलोदीझ्रबीकानेर संचालित किय गय है। इसी तरह गाडी संख्या 19225 जोधपुर-जम्मूतवी आज जोधपुर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- फलोदी जंक्शन लालगढ़-बीकानेर होकर, जोधपुर से चलने वाली गाडी संख्या 14866 जोधपुर-वाराणसी को परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन- मदार जं- फुलेरा होकर तथा गाड़ी 22474 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा जो 26 जुलाई को चली को परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर फलोदी-लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।