Himachal Pradesh Flood : हिमाचल में बाढ़, बेटी को बचा, खुद बाढ़ में बहा पिता

Himachal Pradesh Flood : शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून बेशक रूठा हुआ है, लेकिन कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे ही सिरमौर जिले के पावंटा साहिब में गिरिपार इलाके में भारी बारिश हुई है। यहां पर भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गया और बेटी को बचाते-बचाते पिता की मौत हो गई। बाद में फ्लैश फ्लड में पिता बह गया और उसकी लाश 10 किमी. दूर टौंस नदी में मिली। फिलहाल, पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। बाढ़ के पानी में लाश के चेहरे का कुछ हिस्सा गायब हो गया है। सिरमौर पुलिस ने लाश मिलने की पुष्टि की है। Himachal Flood

अचानक बाढ़ आई और 48 साल का शख्स बह गया | Himachal Flood

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में गिरिपार की डांडा पंचायत का यह मामला है। दरअसल, भारी बारिश से रेतुआ गाँव में अचानक बाढ़ आई और 48 साल का शख्स बह गया। घटना के दौरान शख्स की बेटी साथ थी और किसी तरह पिता ने बेटी को बचा लिया। पिता की पहचान अमन सिंह निवासी डांडा, कालाअंब के रूप में हुई है। पिता यह देखने के लिए घर से निकला था कि कहीं बारिश की वजह से घर और गौशाला को खतरा तो नहीं है। फिलहाल, अमन सिंह का शव 10 किमी. दूर टौंस नदी से बरामद किया गया। पुरुवाला थाने के एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया है। उन्होंने ब ताया की भारी बारिश के बाद इलाके में अचानक बाढ़ आया था। Himachal Flood

Indian Railways : दुनिया के सबसे ऊंचे एवं खतरनाक रेलवे पुल चिनाब पर इस दिन दौड़ेगी उद्घाटन ट्रेन!