मनीला (एजेंसी)। फिलीपींस के दक्षिणी मागुइंडानाओ प्रांत के कई शहरों में रात भर हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार को कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया मुस्लिम मिंडानाओ में बंगसामोरो स्वायत्त क्षेत्र के आंतरिक और स्थानीय सरकार के मंत्री नागुइब सिनारिम्बो ने कहा कि दातु ओडिन सिनसुअट में 16, दातु ब्लाह सिनसुअट में 10 और उपी में पांच लोग मारे गए। सिनारिम्बो ने कहा कि बचाव अभियान जारी रहने के कारण हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।
मागुइंदानाओ प्रांतीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख नसरुल्ला इमाम ने कहा कि स्थानीय निवासियों को बचाने और निकालने में मदद के लिए सेना और पुलिस तैनात की गई है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि भारी बारिश उष्णकटिबंधीय तूफान नलगे से संबंधित थी, जिसके रविवार को मुख्य लुजोन द्वीप पर पहुंचने की उम्मीद है। फिलीपीन वायुमंडलीय, भूभौतिकीय और खगोलीय सेवा प्रशासन के अनुसार नलगे के शुक्रवार को एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान और शनिवार तक एक आंधी में मजबूत होने की उम्मीद है।