बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी
शियान (एजेंसी)। चीन के शांक्सी प्रांत के लुओनान काउंटी के 146 गांवों के लगभग 70,000 लोग भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। लुओनान काउंटी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बाढ़ के कारण 58,345 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है।
मेट्रो लाइन में फंसे दर्जनों लोगों की मौत
पीएलए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वायबो’ पर कहा कि हेनान प्रांत के यिचुआन में बांध में 20 मीटर लंबी दरार दिखाई दी है और वह कभी भी गिर सकता है। झेंगझोऊ में एक मेट्रो लाइन में बाढ़ का पानी भर जाने से दर्जनों लोगों की मौत हुई है। बारिश का पानी शहर की ‘लाइन56 की सबवे सुरंग में चला गया, जिससे एक ट्रेन में कई यात्री फंस गए। यहां होकर जाने वाली 160 से ज्यादा ट्रेनें रोक दी गई हैं। यहां कई वाहन सड़कों पर बाढ़ के पानी में बहते दिखाई दे रहे हैं जबकि कई सड़कों पर बने गड्ढों में डूब गए हैं।
कई जगह यातायात ठप, 260 उड़ानें रद्द
हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, कई जगह पानी भर जाने के कारण शहर में यातायात ठप पड़ गया है। 80 से अधिक बस सेवाएं निलंबित करनी पड़ी, 100 से अधिक के मार्ग बदले गए और ‘सबवे’ सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। झेंगझोऊ के हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली 260 उड़ानें रद्द की गई हैं। आंधी तूफान से प्रभावित शहर में बिजली और पेयजल सेवाएं भी बंद हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।