ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बहुत से गांवों के आपस में संपर्क टूटे, लोग हो रहे परेशान
- बाढ़ से जिले में सरकारी और आमजन को भारी भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला में बाढ़ के कारण जहां लोगों को आर्थिक तौर पर भारी नुक्सान झेलना पड़ा है, वहीं सरकार को भी बड़ा नुकसान सहना पड़ा है। जिले में बाढ़ से सड़कें, पुल आदि टूटने से 50 करोड़ से ज्यादा का नुक्सान हुआ है। गांवों में अभी भी संपर्क टूटे हुए हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पटियाला में घग्गर और बड़ी नदी ने बहुत अधिक नुक्सान पहुंचाया है और इसके साथ ही टांगरी नदी सहित मारकंडा नदी ने भी पटियाला के लोगों के लिए बहुत नुक्सान पहुंचाया है। Patiala News
पटियाला जिले के घनौर, सनौर, समाना, सुतराना हल्कों में आम जन को बाढ़ ने बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है। इन हलकों में ग्रामीणों क्षेत्रों को जाती सड़कें कई-कई फुट पानी में डूबी रही और तेज पानी के बहाव ने सड़कों को बीच में से ही तोड़ दिया है और सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। हलका सुतराना और सनौर के दुधनसाधां क्षेत्र में सड़कों को सबसे अधिक नुक्सान पहुंचा है। बड़ी संख्या में सड़कों के टूटने से लोगों का आपसी संपर्क कट गया है। सड़कों के किनारे भी पानी के चलते बुरी तरह खराब हो गए हैं। भले ही डीसी साक्षी साहनी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को टूटी सड़कें बनाने के निर्देश दे दिए हैं, लेकिन अभी तक गांवों में कार्य शुरु नहीं हुआ है। Punjab Flood
बहुत से गांवों के लोगों और समाजसेवियोंं ने अपने तौर पर सड़कों को भरकर आरजी तौर पर रास्ता तैयार किया है। दुधनसाधां क्षेत्र के मलकीत सिंह, गुरदीप सिंह व राजा राम ने बताया कि इस क्षेत्र में दर्जनों गांवों को जाती सड़कें टूट चुकी हैं। इसी तरह शुतराना हलके में भी ग्रामीण क्षेत्रों को जाती सड़कें टूटने से गांवों के आपस में संपर्क कट गए हैं। बाढ़ से जिले में सरकारी और आमजन को भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है। Patiala News
डैमेज हुई सड़कों को बनाने के लिए संबंधित विभागों कर रहे तैयारी: डीसी
डीसी साक्षी साहनी ने पुष्टि करते कहा कि उनके पास जब अब तक सड़कों, पुल, पुलियों आदि की असैस्मैंट पहुंची है, उस अनुसार जिले में 50 करोड़ से अधिक का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि दुधनसाधां व सुतराना क्षेत्र से अभी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से जिले के इन्फ्रास्टक्चर को भारी नुक्सान पहुंचा है। पानी के कारण डैमेज हुई सड़कों को बनाने के लिए संबंधित विभागों द्वारा तैयारी की जा रही है। Punjab Flood
यह भी पढ़ें:– भयानक आग में से 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला