फरीदाबाद। (सच कहूँ न्यूज) ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 80 में अंसल क्रॉउन इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर के खिलाफ फ्लैट धारकों ने मोर्चा खोल दिया है 10 साल पहले उन्होंने अपने फ्लैट बुक कराए थे लेकिन आज तक उनको कुछ नहीं मिला। असम कार्यों का कहना है कि उन्होंने 90 से 95% तक का भुगतान कर दिया है लेकिन जमीनी स्तर पर अभी कुछ भी नहीं है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन को सीएम विंडो पीएम तक से शिकायत की है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कंजूमर कोर्ट से भी उनके हक में फैसला आया लेकिन पुलिस उस शिकायत को भी दबा कर बैठ गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन की जमा पूंजी यहां पर जमा करा दी है अब उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें:– स्टार्क का पंजा, भारत 117 रन पर सिमटा
अगर जल्द ही उनको उनके फ्लैट नहीं दिए गए तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। जिम फ्लाइट बाहर कौन है यहां पर अपने फ्लैट बुक करवाए थे उनमें से कुछ तो फ्लैट मिलने की उम्मीद में दम भी तोड़ चुके हैं लेकिन आज तक फ्लाइट नहीं मिला। बिल्डर की मनमानी और मिलीभगत के कारण सैकड़ों लोग अधर में लटके हुए हैं।