Weather Update : शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में तबाही मचा रहा मानसून अभी और तल्ख तेवर दिखाएगा। राज्य भर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ‘आॅरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही सात जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है। यह चेतावनी चम्बा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर और शिमला जिलों के लिए दी गई।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घण्टे यानी सात अगस्त को ‘आॅरेंज’, आठ व नौ अगस्त को ‘येलो’, 10 अगस्त को ‘आॅरेंज’ और 11 व 12 अगस्त को ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। ‘आॅरेंज अलर्ट’ के दौरान ‘येलो अलर्ट’ से भी ज्यादा वर्षा होने से भूस्खलन व फ्लैश फ्लड की आशंका रहती है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले पर्यटकों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की और न जाने की अपील की गई है। साथ ही नदी-नालों से भी दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है।
भूस्खलन के चलते दो नेशनल हाइवे सहित 85 सड़कें बंद | Weather Update
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में बादलों के बरसने से हुए भूस्खलन के कारण दो नेशनल हाइवे समेत 85 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 116 बिजली ट्रांसफार्मर और 65 पेयजल स्कीमें भी ठप हैं। मंडी में 35, कुल्लू में 20, शिमला में आठ, लाहौल-स्पीति में छह, कांगड़ा व सिरमौर में पांच-पांच, किन्नौर में चार व चम्बा में दो सड़कें बंद हैं। किन्नौर में नेशनल हाईवे-5 और लाहौल-स्पीति में नेशनल हाइवे 505 अवरुद्ध है। मंडी में 103 ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली गुल है।
समेज में लापता लोगों की तलाश जारी
वहीं कुल्लू जिला में 53 पानी की स्कीमें ठप हैं। सोमवार की रात भरवीं में 66, घाघस में 56, जोगिन्दर नगर में 53, सलापड में 52, गोहर में 46, ऊना में 40 और बिलासपुर में 35 मिलीमीटर वर्षा हुई। शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र के समेज में बादल फटने के बाद लापता लोगों की छठे दिन भी तलाश जारी है। Weather Update
Farmer found a precious Diamond : किसान की खुली किस्मत, मिली ये बेशकीमती धातु!