श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस द्वारा आज दूसरे दिन जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया
- अमृतपाल सिंह के 4 साथियों को पंजाब पुलिस असम लाई
श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। आज दूसरे दिन श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस ने श्री मुक्तसर साहिब में फ्लैग मार्च निकाला। मुक्तसर के बाजारों से होते हुए यह फ्लैग मार्च मुक्तसर से सटे विभिन्न गांवों में भी पहुंचा, सुरक्षा के मद्देनजर मुक्तसर के कोने-कोने पर पुलिस नजर रख रही है, जिसकी जानकारी एसएसपी मुक्तसर ने भी दी है। जिला प्रशासन द्वारा श्री मुक्तसर साहिब में धारा 144 लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:– मूसेवाला प्रशंसकों को ‘बरसी’ में शामिल होने से रोकने कोशिश : बलकौर सिंह
चार्टेड प्लेन के जरिए पंजाब पुलिस वहां पहुंची
पंजाब पुलिस की ओर से ‘वारिस पंजाब दे’ संस्था के मुखिया अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमृतपाल सिंह के 4 साथियों को पंजाब पुलिस असम लाई है। पुलिस उन्हें असम के डिब्रूगढ़ ले गई है। बताया जा रहा है कि चार्टेड प्लेन के जरिए पंजाब पुलिस वहां पहुंची। चारों को वहां की जेल में बंद कर दिया गया है। उधर, पुलिस ने अब अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार कार्यकतार्ओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस राज्य स्तरीय आॅपरेशन के दौरान अब तक एक .315 बोर राइफल, सात 12 बोर राइफल, एक रिवाल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित नौ हथियार जब्त किए गए हैं।