Thief Arrested: केबल चुराने के मामले में 5 युवक गिरफ्तार, नकदी व तांबा बरामद

Fatehabad News
Jakhal News: जाखल पुलिस की गिरफ्त में केबल चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक।

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल पुलिस ने खेतों में लगे ट्यूब्वैलों से केबल चोरी करने के आरोप में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 4 युवकों ने गांव म्योंद कलां में कई किसानों के ट्यूब्वैलों से सैंकड़ों फुट केबल चोरी की थी और पांचवें आरोपी को बेच दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान गांव म्योंद कलां निवासी सतबीर उर्फ पालाराम, बंसीलाल पुत्र फौजा राम, लक्ष्मण उर्फ लच्छु पुत्र कश्मीर राम, तलवाड़ी ढाणी निवासी जगसीर पुत्र काला राम व गांव शक्करपुरा निवासी मिट्ठू राम के रूप में हुई है। Fatehabad News

पुलिस ने इनके पास से 2 हजार रुपये की नकदी व तांबा भी बरामद की है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना जाखल प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 11 अप्रैल को गांव म्योंद कलां निवासी दयाल सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार अज्ञात चोर उसके खेत में घुसकर मोटर की ग्रीप तोड़कर वहां से 50 फुट केबल चोरी कर ले गए है। इसके अलावा चोरों ने उसके पड़ोसी नरेन्द्र, अमर सिंह निवासी म्योंद कलां, हरबंस निवासी साधनवास, रिछपाल निवासी अकांवाली के खेत से भी चोर करीब 400 फुट केबल चोरी की है। Fatehabad News

इस मामले में जाखल पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। इस मामले में जांच अधिकारी व म्योंद पुल चौकी प्रभारी एएसआई मनजीत सिंह ने आरोपियों बारे अहम सुराग जुटाते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने चुराई गई केबल को जलाकर तांबा निकाला और उसे 5 हजार रुपये में जगसीर को बेचा था। पुलिस ने जगसीर के कमरे से तांबा भी बरामद कर लिया है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:– सरकारी नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी