सीआईए फतेहाबाद पुलिस की बाइक चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई
- आरोपियों ने रतिया, फतेहाबाद व सिरसा से चुराए मोटरसाइकिल | Fatehabad News
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देशानुसार वाहन चोरी की वारदातों में संप्लित आरोपियों की धरपकड़ करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम पुलिस (Fatehabad police) ने पांच युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरीशुदा 18 मोटरसाइकिल बरामद किए है। पुलिस ने शुक्रवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। Fatehabad News
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी जगदीस कुमार काजला ने बताया कि फतेहाबाद एसपी के निर्देशानुसार सीआईए प्रभारी कपिल सिहाग के निर्देशन में पुलिस की दो अलग-अलग टीमों के वाहन चोरी के आरोपियों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि सीआईए की एक टीम एचसी राजेश कुमार के नेतृत्व मे बाइक चोरी के तीन आरोपी रितिक साहरण निवासी खेत ढ़ाणी मताना, संदीप कुमार निवासी गांव धांगड़, विक्रम निवासी गांव चबलामोरी को 15 अगस्त को डैफोडिल स्कूल के गेट के सामने से चोरी हुए मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किए है। Fatehabad News
पुलिस ने जब उनसे गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने इस चोरी के अलावा बाइक चोरी की 5 वारदातें और कबूल की है। आरोपियों ने चोरीशुदा 5 मोटरसाइकिल अपने घरों से बरामद करवाए है। डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस की दुसरी टीम में कार्रवाई कर रहे एचसी रविन्द्र कुमार ने रतिया क्षेत्र के गांव पिलछिया से चोरी हुआ मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को बाईपास पुल रतिया रोड़ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पवनदीप उर्फ लाडी निवासी ढ़ाणी खुम्बर व गोविन्द सिह उर्फ बिट्टू निवासी रतिया के तौर पर हुई है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ के दौरान रतिया, शहर फतेहाबाद व सिरसा क्षेत्र से बाइक चोरी करना भी कबूल किया है। पुलिस को आरोपी पवनदीप ने ढ़ाणी खुम्बर के पास बनी झोपड़ी से चोरीशुदा 11 मोटरसाइकिल बरामद कराया है। आरोपियों से बरामद मोटरसाइकिलों बारे पुलिस छानबीन कर रही है कि ये मोटरसाइकिल कहा-कहा से चोरी हुए है। उन्होंने बताया कि आरोपी चोरीशुदा बाइकों को बेचने की फिराक मे थे इससे पहले सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। Fatehabad News