सरसा (सच कहँू न्यूज)। आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे 5 साल तक के बच्चों को बाल वाटिका-3 में शिफ्ट किया जाएगा। मौलिक स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of elementary school education) ने इस संबंध में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। आंगनबाड़ी केंद्रों से बालवाटिका में 5 वर्ष के बच्चे को शिफ्ट किया जाना है। महिला व बाल विकास विभाग की तरफ से बालवाटिका-एक व बालवाटिका-दो के लिए समुचित आयु वगीकृत की जानी है। Sirsa News
विद्यालय शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी से बाल वाटिका-3 में 5 वर्ष की आयु के बच्चों को शिफ्ट किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों से 5 साल के बच्चों के बाल वाटिका-3 में दाखिले को लेकर एक बैठक हुई थी। जिसमें शिक्षा विभाग, महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक में बच्चों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था।
प्रगति का किया जाएगा अवलोकन | Sirsa News
विभाग की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों से बाल वाटिका-3 में दाखिला करवाने को गंभीरता से लें। इसका समय-समय पर अवलोकन भी करें। इसकी रिपोर्ट सभी जिला अधिकारियों से ली जाएगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों में पढऩे वाले 5 साल तक के बच्चों का दाखिला बाल वाटिका-3 में किया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय से निर्देश मिल चुके हैं। स्कूल मुखिया को भी उनके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में पढऩे वाले पांच साल तक के बच्चों के दाखिले अपने स्कूल में करवाने के निर्देश दिए गए हैं। -बूटा राम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सरसा। Sirsa News
Sirsa Weather: बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि व आंधी से किसानों में हड़कंप!