श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 12 घंटों के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर और एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में तीन आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि 12 घंटों के दौरान पांच आतंकवादियों का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा इलाके में और बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए पांच आतंकवादियों में एक जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है।
पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “पिछले 12 घंटों में पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर और जैश ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों को दो मुठभेड़ों में मार गिराया गया। मारे गए लोगों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है। हमारे लिए बड़ी सफलता है: आईजीपी कश्मीर।” उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों के जवानों ने इस महीने अभी तक प्रदेश में 21 आतंकवादियों को मार गिराया है तथा कई सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।