हिजबुल मुजाहिदीन और लश्करे तैयबा के पांच आतंकवादी ढेर

Terrorists

श्रीनगर (एजेंसी)। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों( Terrorists )के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्करे तैयबा के पांच आतंकवादी ढेर हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजव पुलिस बल और पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने कुलगाम जिले के चोवगाम में सुबह संयुक्त अभियान छेड़ा था।

सुरक्षा बल के जवान गांव में उस इलाके की ओर बढ़ रहे थे, जहां आतंकवादी छुपे हुए थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। इस बीच कुलगाम में सुरक्षा बलों के अभियान में बाधा डालने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाई और आंसूगैस के गोले छोड़े। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए। दूसरी तरफ प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा स्थगित करने के साथ ही अनंतनाग तथा कुलगाम जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करवा दिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।