इंफाल (एजेंसी)। मणिपुर के इम्फाल से पिछले 24 घंटों के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में चार उग्रवादियों और एक वाहन चोर समेत पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो को असम से मणिपुर लाया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के वांगोई-पुलिस थाना के अंतर्गत वांगोई लक्ष्मी बाजार इलाके से एक महिला समेत केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो कार्यकर्ताओं को दुकानों से जबरन वसूली करते समय गिरफ्तार किया। Manipur News
एक अन्य घटना में, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) से जुड़े दो आरोपियों को मणिपुर पुलिस की एक टीम कामरूप असम के मेट्रोपोलिटन जिला गुवाहाटी से लेकर आई। उन्हें इंफाल पूर्वी जिले के एंड्रो पुलिस थाना के एक प्राथमिकी मामले के सिलसिले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) में युवाओं की भर्ती करने में शामिल थे। चुराचांदपुर जिले के चुराचांदपुर-पुलिस थाना के अंतर्गत माओजांग और डंपी गाँव के साथ डंपी रिज की तलहटी से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। मणिपुर पुलिस ने थौबल जिले के लिलोंग से एक वाहन चोर को भी गिरफ्तार किया। Manipur News
Bangladesh Coup: बांग्लादेश में फिर तख्तापलट की तैयारी? सेना प्रमुख ने जारी किया बयान