वारदात के समय इस्तेमाल की कार सहित खिलौना पिस्तोल और गंडासा भी बरामद
- आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन मुश्तैद, सूचना मिलते ही की जाती है धरपकड़
लुधियाना(रामगोपाल)। लुधियाना पुलिस ने मुश्तैदी से काम लेते हुए बीते दिनों स्थानीय जालंधर बाइपास के पास से मारपीट करके छीनी कार बरामद करने और दोषियों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। काबू किए गए दोषियों से छीनी हुई कार सहित दो अन्य कारें, एक खिलौना पिस्तोल व एक गंडासा बरामद किया गया है। काबू किये गए 5 दोषियों में से 4 के खिलाफ पहले ही अलग -अलग धाराओं के अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं।
इस संबंधी बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरएन ढोके पुलिस कमिश्नर लुधियाना ने बताया कि बीती 18 जून की सुबह मुकेश कुमार धामी पुत्र लक्ष्मण सिंह धामी निवासी डी -39 नाभा हाऊस पंजाब स्टेट, हाश्मी मार्ग मंडी हाऊस नई दिल्ली और मौसी के लड़के परवीन कुमार के साथ जालंधर से दिल्ली जा रहा था।
वह पानी की बोतल लेने के लिए जालंधर बाइपास के पास खोखे वाले के पास रुके तो फोर्ड इंडेवर कार में पहुंचे 5 दोषी, मुकेश और प्रवीण से गाड़ी डस्टर कार नंबर डीएल 1 एन 8625 छीन कर फरार हो गए। कार में मुकेश का लैपटाप, मोबाइल फोन और कपड़ों वाला थैला भी पड़ा था।
जालंधर बाइपास से छीनी डस्टर कार बरामद
इस संबंधी मामला तारीख 18 -06 -17 को थाना स्लैम टाबरी लुधियाना में दर्ज किया गया और गगन अजीत सिंह डिप्टी कमिश्नर पुलिस (जांच) के नेतृत्व में तत्काल तौर पर कार्यवाही करते हैबोवाल के सुनसान क्षेत्र से छीनी हुई कार बरामद की गई और पांच दोषियों लविश कुमार निवासी बैकसाईड मल्ली फार्म चंद्र नगर लुधियाना, मनदीप मसीह निवासी गांव मान ,थाना तिब्बड़ गुरदासपुर,
सागर मसीह गांव पिंडा रोड़ी थाना हरगोबिन्दपुर जिला गुरदासपुर, शैली कुमार प्रबोद नगर गुरदासपुर और सुनील कुमार निवासी काराबारा जिला लुधियाना को गिरफ़्तार किया गया। दोषियों से छीनी हुई कार सहित वारदात के समय पर इस्तेमाल की सफेद रंग की फोर्ड इंडेवर कार , एक खिलौना पिस्तौल और एक गंडासा बरामद किया गया है।
5 दोषियों में से 4दोषियों मनदीप मसीह, शैली कुमार, सागर मसीह और लविस कुमार के खिलाफ पहले ही अलग -अलग धाराओं के अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा लविस कुमार के घर से भारी मात्रा में ड्रग्गज भी बरामद हुई है। जिस संबंधी थाना हैबोवाल लुधियाना में दर्ज करके जांच की जा रही है। इस मौके गगन अजीत सिंह डिप्टी कमिश्नर पुलिस (जांच), एडीसीपी सतनाम सिंह व बलवान सिंह बराड़, एसीपी मनिन्दर सिंह बेदी व अन्य उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।