अवैध हथियारों सहित 5 जिन्दा कारतूस, धारदार हथियार व चोरी के वाहन बरामद
- हथियारों के दम पर घटनाओं को देते थे अंजाम | Patiala News
- गिरफ्तार आरोपियों के जेलों में बंद गैंगस्टरों से संबंध: शर्मा
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला पुलिस ने हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले गैंग के पांच पेशेवर आरोपियों को दो अवैध हथियारों, 5 जिन्दा कारतूस, धारदार हथियार व चोरी के वाहन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों के जेलों में बंद गैंगस्टरों से संबंध हैं व इनको जेल में से ही चलाया जा रहा था। इस संबंधी जानकारी देते एसपीडी योगेश शर्मा ने बताया कि स्पैशल सैल राजपुरा के इंचार्ज इंस्पैक्टर हैरी बोपाराय व थाना सिटी राजपुरा की पुलिस पार्टी सहायक थानेदार शिन्दरपाल सिंह लिबट्री चौंक राजपुरा में मौजूद थे तो मुखबर ने सूचना दी कि आरोपी घातक हथियारों से लैस हैं व जैशपर स्कूल के पास आईसीएल रोड राजपुरा मौजूद हैं, जिनके पास चोरी के बाईक हैं व वाहनों पर जाली नंबर लगाए गए हैं।
इन आरोपियों द्वारा डकैती मारने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार किए आरोपियों में शिव कुमार उर्फ कालू उर्फ तेलू पुत्र मनोज कुमार निवासी गांव कमादपुर थाना नगोचियां, बिहार हाल निवासी बांडां बस्ती बनूड़, गौरव राजपूत उर्फ गंजा पुत्र जगदीश निवासी बांडां बस्ती बनूड़, दर्शन कुमार पुत्र किशन शाह निवासी सैदखेड़ी राजपुरा, निशान सिंह उर्फ शाना पुत्र पलविन्द्र सिंह निवासी गांव खोदे बांगर थाना फतेहगढ़ जिला गुरदासपुर व सन्नी मसीह उर्फ लोंगा पुत्र गुलजार मसीह निवासी ध्यानपुर तह डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर को काबू कर 2 अवैध हथियार 32 बोर व 5 जिन्दा कारतूस, घातक हथियार, चोरी के वाहन बरामद किए हैं। Patiala News
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपियों के जेल में बन्द विभिन्न गैंगस्टरों से संबंध हैं व इनको जेल में ही चलाया जा रहा था। इन पांचों आरोपियों के सरगना सन्नी मसीह व शिव कुमार हैं। सन्नी मसीह पर पहले भी अवैध हथियार व नशा बेचने के मामले दर्ज हैं, शिव कुमार पर लूटपाट करने व हत्या के मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों ने यह हथियार मध्य प्रदेश से मंगवाए थे व इनकी डिलिवरी सोनीपत (हरियाणा) से हुई थी। आरोपी शिव कुमार व गौरव द्वारा हाल ही में थाना खेड़ी गंड्या के क्षेत्र में दातर मारकर बाईक छीनी थी। इनको अदालत में पेश कर रिमांड दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– चुनावी मोड़ में मान: आनंदपुर साहिब और अमृतसर के ‘आप’ उम्मीदवारों और विधायकों के साथ मीटिंग की