विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गुरुवार तड़के एक रसायन संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना में आठ साल के बच्चे सहित कम से कम पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और 200 से अधिक लोगों यहां विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने गोपालपटनम इलाके के पास एलजी पॉलीमर्स रसायन संयंत्र में एक गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत ही पुष्टि की है।
सूत्रों ने बताया कि शहर केे किंग जॉर्ज अस्पताल (केजीएच) में इलाज के दौरान सभी पांचों की मौत हो गई। गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस, अग्निशमन की गाड़ियां और पुलिसकर्मी रसायन संयंत्र में पहुंच गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार संयंत्र से जहरीली गैस लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गई है। गैस के रिसाव से कम से कम पांच गांव प्रभावित हुए हैं। इस जहरीली गैस के चपेट में आने से 200 से अधिक लोग अचेत हुए हैं जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।