जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत का मामला

Shamli

शामली (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में शामली (Shamli) के झिझाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की हुई मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार को झिंझाना थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पीने ने बताया कि ओ पी चौधरी को झिंझाना थाना का चार्ज सौपा गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नही जाएगा। झिंझाना थाना क्षेत्र में आने वाली बिड़ौली पुलिस चौकी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिस कर्मियों को बुधवार को ही निलंबित कर दिया था।

जहरीली शराब पीने से मंगलवार की रात को तीन लोगों की मृत्यु हो गयी थी जबकि बीमार दो लोगों ने बुधवार को दम तोड़ा था। वही दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने उन पर दबाव बनाकर शराब से मौत को हृदय गति रुकना बताकर मामले को टालने के प्रयास किया था। मरने वालो में शराब माफिया जग्गा सिंह तथा ग्रामीण धमार्पाल, इन्द्र, राजकुमार, संजय थे।

ग्रामीणों के अनुसार सभी लोगों ने शराब माफिया जग्गा सिंह के घर पर बैठकर ही शराब का सेवन किया था। शराब पीने से सभी लोगों का शरीर ठंडा पड़ने लगा, जिनको लेकर उनके परिजन अस्पताल में पहुँचे लेकिन एक- एक कर सभी पांचो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही जिले के आलाधिकारी गाँव में पहुंच गए थे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को इस मामले में तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें