जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 695 नये मामलें सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 67 हजार को पार गई वहीं पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 926 पहुंच गया। चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नये मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार 314 पहुंच गई। नये मामलों में सर्वाधिक 173 मामले सीकर जिले में सामने आये। इसी तरह बाड़मेर 96, नागौर 87, जोधपुर 75, झालावाड़ 73, झुंझुनूं 65, जयपुर 51, पाली 56 एवं राजसमंद 19 नये मामले सामने आये। इससे जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 9897 पहुंच गई। इसी तरह राजधानी जयपुर में 8215, बाडमेर 2086, झालावाड़ 1099, झुंझुनूं 903, नागौर 2157, पाली 3559 एवं राजसमंद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2275 हो गई।
राज्य में सुबह पांच और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 926 पहुुंच गई। प्रदेश में कोराना जांच के लिए अब तक 20 लाख 33 हजार 646 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें 19 लाख 63 हजार 754 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 2478 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। हालांकि अब तक 51 हजार 427 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 50 हजार 749 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब 14 हजार 961 एक्टिव मामले हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।