ई-स्कूल के पांच और विद्यार्थियों ने हासिल किए 9 में से 9 बैंड

Five more students of e-school secured 9 out of 9 bands

बठिंडा। साल 2019 में भी ई-स्कूल आईलैट्स कोचिंग सैंटर का शानदार परिणाम जारी है। ई-स्कूल के पांच और विद्यार्थियों ने आईलैट्स के अलग-अलग विभागों में 9 में से 9बैंड हासिल किए हैं। छात्रा रिधिमा ने रीडिंग विभाग में व हरमनदीप कौर, जश्न, अरविन्दर सिंह और नवइन्दर सिंह ने लिसिनिंग विभाग में से 9 में से 9बैंड हासिल किए हैं। इस मौके ई-स्कूल के मालिक रुपिन्दर सिंह सरसूआ ने 9 बैंड हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट व सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि ई-स्कूल की सभी ब्रांचों के ही विद्यार्थी साल 2019 में 9में से 9बैंड हासिल कर रहे हैं।

पिछले कई सालों से ई-स्कूल का परिणाम शानदार रहा है व बहुत से विद्यार्थियों ने 9में से 9 बैंड हासिल किए हैं। ई-स्कूल में बहुत ही योग्य अध्यापकों की ओर से पढ़ाई करवाई जाती है यहां आईलैट्स के साथ-साथ पीटीई, बेसिक इंग्लिश, व स्पोकन इंग्लिश के कोर्स भी करवाए जाते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।