भिवानी में पाँच और कोरोना संक्रमित मिले

Five more corona infected found in Bhiwani

चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल का वार्ड सर्वेंट भी शामिल

  • तीन मामले नाथूवास से तो एक मामला तिगड़ाना से

भिवानी सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन। भिवानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमण के नए केस आ रहे हैं। सोमवार सुबह भी कोरोना के पांच नए केस सामने आए। जिला में अब कोरोना के एक्टिव केस 31 हो गए हैं। रोज कोरोना केसों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन में हड़कंप मच गया है। शुरूआती दौर में भिवानी कोरोना से सुरक्षित था, लेकिन 23 मई के बाद यहां एक के बाद एक नए केस आने शुरू हो गए। 30 मई को एक साथ 15 केस वो भी नगर विधायक व उसके परिजनों व स्टाफ के सामने आए। इसके बाद 31 मई को फिर से पांच नए केस और एक जून की सुबह फिर लगातार तीसरे दिन पांच नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश ने बताया कि सोमवार सुबह मिली 5 रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव मिली हैं। उन्होंने बताया कि इनमें तीन लोग गांव नाथुवास से हैं। नाथुवास गांव निवासी एक व्यक्ति गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करता है, जो पहले ही पॉजिटिव मिल चुका है। डॉक्टर राजेश ने बताया कि आज इस व्यक्ति की माँ, पत्नी व बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक व्यक्ति तिगड़ाना से पॉजिटिव मिला है, जो गुरूग्राम के खांडसा गांव से आया था। वहीं पांचवा नागरिक अस्पताल से एक वार्ड सर्वेंट है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से एक के बाद एक बढ़ते कोरोना केस चिंताजनक है। निश्चित तौर से भिवानी में बीते 48 घंटे में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।