कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: बीते सोमवार को कैथल की बालाजी कॉलोनी में स्थित दूध डेयरी संचालक व उसकी पत्नी पर डंडे व गंडासियों से जानलेवा हमला करने वाले पांच बदमाशों को कैथल सीआईए-1 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Kaithal News
इस मामले के बारे में प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि गाँव सेगा हाल बालाजी कॉलोनी निवासी प्रवीण ने शिकायत दी थी कि 24 जून की सुबह करीब 5.15 बजे जब वह अपनी पत्नी के साथ घर से रोज की तरह अपनी डायरी पर आया। तभी तीन लड़कों ने दुकान में दाखिल होकर उस पर गंडासियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसकी पत्नी सोनिया जब उसे बचाने के लिए आई तो उस पर भी हमला किया। सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। Kaithal News
डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि दर्ज किए गए मामले में सभी आरोपी अज्ञात थे। पुलिस टीम द्वारा कई पहुलओं पर काम करते हुए आरोपियों को बुधवार सुबह काबू किया गया है। सभी आरोपी आपस में दोस्त है। आरोपियों से पुछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी सुशील उर्फ शीली के कहने पर आरोपी अजय चंदाना, गुरमीत अमरगढ़, जिला जींद व संदीप कैलरम, कुलदीप बलराज नगर ने पीड़ित प्रवीण शर्मा व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए चोटें मारी। प्रारंभिक जांच दौरान सामने आया है कि आरोपी सुशील की प्रवीण के साथ कोई रंजिश है। सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ‘आप’ सांसद मलविंदर कंग की तीखी प्रतिक्रिया !