अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

Five members of the robber gang arrested

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि इन सभी के आपराधिक रिकॉर्ड हैं

(Robbery Gang Arrested)

चंडीगढ़। हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने एक अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह (Robbery Gang Arrested) पदार्फाश करते हुए इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक कार, तीन देसी पिस्तौल, दो कारतूस और धारदार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इनकी गिरफ्तारी से लूट, चोरी और हत्या के प्रयास की लगभग एक दर्जन घटनाओं का खुलासा हुआ है।

सभी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया

प्रवक्ता के अनुसार फिरोजपुर बांगर की सीमा के पास गश्त के दौरान दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियार सहित कुछ लोग पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि इन सभी के आपराधिक रिकॉर्ड हैं और उनके खिलाफ दिल्ली, पानीपत, कुंडली, गोहाना, खरखौदा और यमुनानगर के विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं। इन सभी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।