चोरी की वॉशिंग मशीनें, एसी, ट्रॉली बैग व एलसीडी भी बरामद | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने सरकारी गोदामों में चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि पटियाला पुलिस को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम को उस समय कामयाबी मिली जब 2 सितम्बर को कुमार इंटरप्राईजज कम्पनी के गोदाम गांव दुलद्दी थाना सदर नाभा के ताले तोड़कर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने वॉशिंग मशीनें, एसी (इनडोर), ट्राली बैग आदि चोरी कर लिए थे। Patiala News
इस मामले को ट्रेस करने के लिए एसपी योगेश शर्मा, आईपीएस वैभव चौधरी, इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह इंचार्ज सीआईए पटियाला द्वारा सरकारी गोदामों में चोरी करने वाले गिरोह की पहचान कर इस वारदात में शामिल आरोपी राजेन्द्र सिंह उर्फ बंटी पुत्र जसवीर सिंह, निवासी लुधियाना, अरविन्द उर्फ रविन्द कुमार उर्फ कालियां पुत्र राम चन्दर, निवासी दाखा लुधियाना (ग्रामीण), सन्नी पुत्र मुखत्यार सिंह, निवासी भोलेवाल (जदीद) थाना लाडोवाल लुधियाना (ग्रामीण), बल्लू पुत्र स्व. विश्वनाथ निवासी भोलेवाल, लुधियाना, गुलशन मसीह पुत्र केवल मसीह, निवासी लुधियाना को ट्रेस कर पटियाला नाभा रोड नजदीक रोहटी खास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चैकिंग दौरान इन आरोपियों के कब्जे से 2 वॉशिंग मशीनें, 1 एसी (इनडोर), 4 ट्राली बैग, 1 एलसीडी व वारदात में इस्तेमाल में लाई गई बोलैरो पिकअप बरामद करने में सफलता हासल की है। Patiala News
एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि 2 सितम्बर की दरम्यानी रात को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गांव दुलद्दी में कुमार इंटरप्राईजज कम्पनी के गोदाम के ताले तोड़कर इलैक्ट्रोनिक सामान जिसमें वॉशिंग मशीनें, स्पिलट्ट एसी (इनडोर), ट्रॉली बैग व एलसीडी आदि चोरी कर ले गए थे, जिस संबंधी मामला थाना सदर नाभा में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त गिरोह के सदस्य सरकारी गोदामों में चोरी करते हैं, जिनके खिलाफ चोरी, लूटपाट, असला एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। आरोपी अरविन्दर उर्फ रेविन्द कुमार के खिलाफ 9 मामले, राजेन्द्र सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ 3 मामले व बल्लू उक्तान के खिलाफ 1 मामला दर्ज है, जिनमें यह गिरफ्तार होकर जेलोंं मे भी जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:– Voting: घर पर मतदान करके खुशी से खिले बुजुर्ग और दिव्यांगो के चेहरे