भुवनेश्वर (एजेंसी)। Odisha News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के करमडीही गांव में मंगलवार देर रात विवाहेतर संबंध को लेकर हुए संघर्ष में महाराष्ट्र से आये खानाबदोश समूह की तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के वर्धा के खानाबदोशों के दो समूह जो पिछले कुछ महीनों से ओडिशा के एक गांव में रह रहे थे, विवाहेतर संबंध को लेकर आपस में भिड़ गये। झगड़ा तब शुरू हुआ, जब एक समूह का अविनाश पवार दूसरे समूह की एक महिला को जबरन ले आया, क्योंकि उसकी पत्नी के उसी समूह के एक व्यक्ति के साथ विवाहेतर संबंध चल रहे थे। Bhubaneswar News
अविनाश पवार का समूह सो रहा था, तभी दूसरे समूह के सदस्यों ने कथित तौर पर उन पर घातक हथियारों से हमला किया जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी। इस घटना में अविनाश, एक महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने अविनाश की दूसरी पत्नी और दो बच्चों का अपहरण कर लिया। नृशंस हत्याओं की सूचना मिलने पर पश्चिमी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक बृजेश रे, सुंदरगढ़ के पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीमों और श्वान दस्ते के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने कहा, ‘घायलों को सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Bhubaneswar News
शुरूआती जांच में पता चला है कि चार हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर गांव में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने निकास मार्गों को सील कर दिया है और झारसुगुड़ा तथा संबलपुर पुलिस को सतर्क कर दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की कई टीमों ने छापेमारी की है और अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आसपास के थानों को सतर्क कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– Bhupendra Patel: पटेल ने चार महानगरों को विकास कार्यों के लिए 1664 करोड़ किए आवंटित