Pickpockets Arrested: बसों में जेब काटने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Yamunanagar News
Yamunanagar News: बसों में जेब काटने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। Pickpockets Arrested: अपराध शाखा -1 की टीम ने बसों में जेब काटने वाले जेबकतरों के गैंग का पदार्फाश किया है। दो अलग-अलग मामले में कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पांचों ही आरोपी हिसार, रोहतक व गोहाना के रहने वाले हैं जो बसों में लोगों की जेब काटते थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Yamunanagar News

एक आरोपी पहले भी तीन मामले इसी प्रकार के चल रहे हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर दो आरोपी किसी व्यक्ति की जेब काटने की तलाश में हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक इंस्पैक्टर मक्खन सिंह, विपिन, धर्मबीर, सुरेन्द्र,अवतार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके से दो युवकों को पकड़ा जिनकी पहचान हिसार निवासी संजय व रोहतक निवासी सोनू के नाम से हुई। आरोपियों ने दस फरवरी 2024 को पौंटा साहिब बस में जा रहे एक व्यक्ति के बैग की चैन खोल कर उसमें से छोटा बैग चोरी कर लिया था, जिसमें 19 हजार रुपए नकदी, एक सोने की अंगूठी व सोने की बालियां थी। आरोपियों से सामान बरामद किया गया। यह केस थाना शहर यमुनानगर में दर्ज हैं। Yamunanagar News

अपराध शाखा -1 की दूसरी टीम के एएसआई जगतार, पंकज, धर्मबीर ने कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड से ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गोहाना निवासी ईश्वर, बिट्टू व सन्नी के नाम से हुई। आरोपियों ने 25 मार्च को कमानी चौंक पर जैसे ही एक व्यक्ति बस में चढ़ने लगा, उन्होंने उसकी जेब काट ली थी। उसकी जेब में 6500 रुपए थे। यह केस थाना शहर यमुनानगर में दर्ज किया गया था। इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी एैसे ही लोगों को बातों में उलझा कर जेब काटते थे। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Telangana Weather: तेलंगाना में दो, तीन अप्रैल को तेज हवाएं चलने के आसार