जबरन वसूली, हत्या और हथियार तस्करी सहित कई अपराधों में शामिल थे आरोपी
- नौ हथियार बरामद, 15 जिंदा कारतूस भी बरामद | Jalandhar News
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar Crime News: पंजाब से संगठित अपराध को खत्म करने के लिए चल रहे अभियान के बीच, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को बंबीहा-कौशल गिरोह के पांच प्रमुख गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ तीन संभावित लक्षित हत्याओं को विफल कर दिया। Jalandhar News
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जालंधर के गांव बोपाराय कलां के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा, होशियारपुर के गांव गैराज महदूद के हर्षदीप सिंह, तरनतारन के गांव मुरादपुर के शेखर, जालंधर के न्यू मॉडल हाउस के गगनदीप सिंह उर्फ गिन्नी बाजवा और जालंधर के गांव बंबियां वाल के अमित सहोता के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से आठ पिस्तौल और एक रिवॉल्वर समेत नौ हथियार और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। Jalandhar News
गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पंजाब के कई जिलों में जबरन वसूली, हत्या और हथियारों की तस्करी समेत कई गंभीर अपराधों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। डीजीपी ने कहा कि गिरोह को पूरी तरह से खत्म करने के लिए उनके व्यापक नेटवर्क का पता लगाने और बैकवर्ड और फॉरवर्ड दोनों तरह के लिंक स्थापित करने के लिए आगे की जांच चल रही है।
आॅपरेशन का विवरण साझा करते हुए जालंधर के पुलिस आयुक्त (सीपी) स्वपन शर्मा ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट के बाद कि बंबीहा-कौशल गिरोह के सदस्य राज्य में एक बड़ी आपराधिक गतिविधि की योजना बना रहे हैं, पुलिस टीमों ने बीएसएफ चौक पर नाका लगाया और जसप्रीत जस्सा, हर्षदीप और शेखर सहित तीन आरोपियों को उनके कब्जे से छह हथियार बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि बाद में, गिरोह के दो और गुर्गों की पहचान गगनदीप गिन्नी और अमित सहोता के रूप में हुई और उनके कब्जे से तीन हथियार बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– पांच सौ रुपए भरकर ड्रा में निकली दुकानों की 4 से 5 लाख रुपए में हो रही कालाबाजारी