गिरोह के 5 सदस्य काबू,19 गाड़ियां बरामद
फाजिल्का। फाजिल्का पुलिस ने अंतरराज्यीय गाड़ी चोर गिरोह के 5 सदस्यों को 19 विभिन्न गाड़ियों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। बरामद की गई गाड़ियों की कीमत एक करोड़Þ 45 लाख बताई जा रही है।
इस संबंधी पुलिस लाईन फाजिल्का में आयोजित प्रैस वार्ता में इंस्पेक्टर जनरल आॅफ पुलिस भटिंडा सुखविंदर सिंह छीना ने बताया कि डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस फिरोजपुर रेंज राजिंदर सिंह व एसएसपी डॉ. केतल पाटिल बलिराम के योग्य नेतृत्व में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई गई
मुहिम के तहत बलबीर सिंह इंचार्ज चौकी सीतो गुन्नो थाना बहाववाला ने पुलिस कर्मचारियों के गश्त व चैकिंग दौरान मुखबिर से खास इतलाह पर कुलबीर सिंह पुत्र खुशी राम, हरविंदर सिंह उर्फ गिल पुत्र बीर सिंह वासी गोरीवाला निकट डबवाली मंडी, संदीप कुमार पुत्र रघूनाथ वासी बागडियांवाली ढाणी दाता रामगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध थाना बहावावाल में मामला दर्ज किया है और अब तक कुल 9 व्हीकल बरामद किए जा चुके हैं आगे तफ्तीश जारी है।
पुलिस आम जनता की जान माल की रक्षा के लिए तत्पर : एसएसपी
इसी प्रकार मेजर सिंह इंचार्ज सीआईए स्टाफ अबोहर द्वारा भी पुख्ता सूचना के आधार पर भूपिंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र प्रिंथी राम वासी जैन नरगी अबोहर व सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा उर्फ गुज्जर पुत्र मलकीत सिंह वासी बुड्ढा थेह ब्यास को गिरफ्तार करके सिटी 2 थाना अबोहर में मामला दर्ज किया है
व दोषी भूपिंदर सिंह उर्फ हैप्पी व सुखविंदर सिंह उर्फ गुज्जर से सफेद रंग की वारना डीएल-4सी-एजे-9581 बरामद की तथा अब तक कुल 10 व्हीकल बरामद किए जा चुके हैं। इस उपरांत मुकदमे में चोरी वाहनों की रिकवरी व बाकी दोषियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
दोनों मुकदमों में अब तक गिरफ्तार दोषियों से एक मारूति सियाज, 2 महिंद्रा थार, 3 बोलेरो, 1 हयूडाय एसेंट, टाटा इंडिगो व एक ट्रैक्टर सहित कुलबीर सिंह वासी मंडी डबवाली, संदीप कुमार वासी दत्ता रामगढ़ जिला सीकर, हरविंदर सिंह गिल वासी मंडी डबवाली व 1 टोयआ इनोवा, 2 बोलेरो, 2 स्विफ्ट डिजायर, 2 हयूडाय वारना , 2 मारूति स्विफ्ट,
1 महिंदरा स्कॉरर्पियो समेत भूपिंदर सिंह वासी जैन नगरी अबोहर और सुखविंदर सिंह वासी बुड्ढा तहसील ब्यास को काबू किया है। उक्त बरामद किए व्हीकलों की कीमत एक करोड 45 लाख बनती है। आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है तथा दोनों मामलों में बाकी व्हीकलों की बरामदगी, अन्य दोषियों की गिरफ्तारियां व अन्य भी बडे खुलासे होने की संभावना है। एसएसपी केतन पाटिल बलिराम ने बताया कि पुलिस पब्लिक आम जनता की जान माल के लिए हमेश तत्पर है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।