ऑस्ट्रेलिया में चिड़ियाघर से भागे पांच शेर

Lion Attacked
File Photo

सिडनी (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी के टारोंगा चिड़ियाघर (Taronga Zoo) से एक शेर और उसके चार शावक बुधवार की सुबह अपने बाडे से बाहर आ गये जिसके बाद वहां में अफरा-तफरी मच गयी। एक रिपोर्ट के अनुसार बाड़े से एक शेर और उसके चार शावक के भागने से वहां भय का वातावरण निर्मित हो गया। बीबीसी द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। सुबह सिडनी के टारोंगा चिड़ियाघर से एक शेर और चार शावकों को उनके बाड़े से बाहर देखा गया। तत्काल वहां मौजूद लोगों को कर्मचारियों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यहां के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को काबू में करके सुरक्षित उ?के बाड़े में पहुंचाया गया। इस घटना में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है।

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि शेरों के बाड़े से बाहर आने की सही वजह अभी पता नहीं चल सकी है। चिड़ियाघर के कार्यकारी निदेशक साइमन डफी ने इस घटना को चिंताजनक कहा, जिसकी जांच की जाएगी। डफी ने कहा कि छोटे क्षेत्र को छह फुट की बाड़ से संरक्षित किया गया है, जो आमतौर पर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और पूरा चिड़ियाघर एक परिधि बाड़ से घिरा हुआ है। एक प्रवक्ता ने कहा कि चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था, फिर भी एक शेर और उसके चार शावकों के बाड़े से बाहर आ जाना चौंकाने वाली घटना है। चिड़ियाघर के सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक कर्मचारी ने शेरों के भागने के 10 मिनट के भीतर अलार्म बजा दिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।