श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोले-बारूद बरामद किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस एवं राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सोपोर के तुजार एवं हरवान इलाकों में सोमवार की देर शाम को छापेमारी अभियान शुरू किया। इस दौरान लश्कर से जुड़े पांच आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों के खुलासे के बाद पांच हथगोले, एक यूबीजीएल थ्रोअर तथा एक यूबीजीएल समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए। सभी गिरफ्तार आतंकवादी लश्कर के आतंकवादियों को विभिन्न प्रकार की मदद एवं अन्य साधन मुहैया करा रहे थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।