कार चालक को आई चोेटें, साथी भी हुआ चोटिल
श्रीमुक्तसर साहिब। (सच कहूँ/सुरेश गर्ग) जिला मुक्तसर के गांव भुल्लर के पास सड़क हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार कार ने भुल्लर पैलेस से काम से लौट रहे पांच प्रवासी मजदूरों को चपेट में ले लिया जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य प्रवासी मजदूर व कार चालक सहित उसका साथी भी जख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार मूल रुप से नेपाल के रहने वाले पांच प्रवासी मजदूर देर रात गांव भुल्लर के अर्जुन पैलेस से काम से घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें:– वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा की श्रद्धांजलि सभा रविवार को
बताते हैं कि सभी मजदूर पैलेस में वेटर के तौर पर काम करते हैं और देर रात काम से घर जा रहे थे। ये पांचों लोग पैदल ही मुक्तसर की ओर से गांव भुल्लर के पास नहरों के पास चले जा रहे थे कि बठिंडा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने कोहरे के कारण इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिस से मौके पर रोहित आचार्य, दिलहन थापा व संतोष थापा नामक तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि अन्य दो मजदूर जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि तेज रफ्तार कार तीनों को कुचलते हुए सड़क किनारे बने एक कमरे को तोड़ते हुए सफेदे के पेड़ से जा टकराई। कार चालक को भी चोटें आई हैं। जबकि कार चालक के साथ सवार एक अन्य व्यक्ति भी चोटिल हुआ है। जख्मी कार चालक की पहचान महकप्रीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह वासी बुट्टर सरीह के तौर पर हुई है। जिसे गंभीर हालत के चलते बठिंडा रेफर कर दिया गया है। जबकि उसका साथी गुरकरण सिंह पुत्र मनजीत सिंह वासी बुट्टर सरीह भी चोटिल हुआ है, जो सिविल अस्पताल मुक्तसर में दाखिल है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।