अमेरिका में तूफान से पांच मरे

killed, US, Storm

बोस्टन: 

अमेरिका के पूर्वोत्तर में जोरदार तूफान से पांच लोगों की मौत हो गयी है। अमेरिका के बोस्टन में 129 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली जिससे गलियों में बाढ़ आ गयी। तूफान के कारण क्षेत्र में हवाई और रेल सेवाएं बाधित हुई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोड द्वीप के न्यूपोर्ट में एक वृद्ध पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटनम काउंटी शेरिफ के प्रतिनिधि ने कहा कि न्यूयार्क के पटनम घाटी में घर पर पेड़ गिरने से एक 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी।

पुलिस ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्जीनियां के जेम्स सिटी काउंटी में वाहन पर ओक का पेड़ गिरने से 44 वर्षीय यात्री की मौत हो गयी। वर्जीनिया की चेस्टरफील्ड काउंटी में एक घर पर पेड़ गिरने से छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी। बालक की मौत अस्पताल में इस घटना में लगी चोटों के कारण हुई। बाल्टीमोर काउंडी के दमकल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बाहरी बाल्टीमोर में मेरीलैंड के किंग्सविले घर पर पेड़ गिरने से एक 77 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी। वर्जिनियां के गवर्नर राल्फ नार्थम ने राज्य में आपातकाल की घोषणा की है।

अमेरिका के पूर्वोत्तर और मध्य पश्चिम में तूफान के कारण 17 लाख घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है। तूफान ने पूर्वी तट पर वर्जीनिया से मैने तक तबाही मचायी है। राजधानी वाशिंगटन में 96 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण सरकारी कार्यालय बंद है।

तूफान के कारण बोस्टन के समुद्र में बहुत ऊंची लहरेें उठी। क्षेत्र में जोरदार हवाओं और बाढ़ के कारण पेड़ और बिजली के खंबे गिर गये। रिपोर्ट्स के अनुसार तूफान से रेल और हवाई यातायात भी बाधित हो गया है। न्यूयार्क के तीन प्रमुख हवाई अड्डों और बोस्टन हवाई अड्डों को एक चौथाई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।