टैंकर चालक मौके से फरार | Road Accident
सरसा। हरियाणा में सरसा जिले के गांव पनिहारी के निकट गैस टैंकर और ट्वेरा गाड़ी की टक्कर (Road Accident)में ट्वेरा सवार पाँच लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट कमेटी व सरसा ब्लॉक के डेरा श्रद्धालु पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
जानकारी के अनुसार सरसा से सरदूलगढ़ की ओर एक गैस टैंकर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव पनिहारी के निकट लगाए गए बेरीकेट्स पर धुंध के कारण ट्वेरा के साथ आमने-सामने की टक्कर(Road Accident) हो गई। हादसा इतना भयावह था कि ट्वेरा सवार पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुरचरण सिंह निवासी बछुआना, बंतराम निवासी बुढ़लाडा, हरविंद्र निवासी बुढ़लाडा, मुकेश बुढ़लाडा, चालक बब्बी सिंह निवासी धर्मगढ़ के रूप में हुई है। वहीं सुरजीत सिंह निवासी बुढ़लाडा, तरसेम निवासी बछुआना, शम्मी बुढ़लाडा, जीवन धर्मगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी सवार सभी लोग बुढ़लाडा (पंजाब) से सिरसा में नामचर्चा सुनने के लिए आ रहे थे। आसपास के लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को देकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।